समाज सेवक द्वारा विद्यालय की चारदीवारी हेतु विधायक को सौपा गया मांग पत्र, विधायक द्वारा किया गया सम्मानित

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत फाखराबाद ग्राम वासी समाज सेवक सह पंच सदस्य मनीष केसरी उर्फ छोटू के द्वारा मध्य विद्यालय फाखकराबाद की चारदीवारी हेतु स्थानीय विधायक संगीता कुमारी को मांग पत्र सौंपते हुए किया गया अनुरोध। समाज सेवक द्वारा स्थानीय विधायक संगीता कुमारी को आवेदन सौंप गुहार लगाया गया, कि मध्य विद्यालय फाखराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे स्टेशन के बीच है, राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर चार दिवारी नहीं बनी है, जिसके वजह से कभी भी किसी तरह की अप्रिय घटना दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु चारदीवारी की योजना स्वीकृत कराने की कृपा की जाय। विधायक द्वारा समाज सेवक की मांगों की सराहना करते हुए आश्वासन के साथ ही समाज सेवक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट