ईवीएम में कैद हुई लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत 4 जून को होगा फैसला

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर- एवं रोहतास सासाराम जिलान्तर्गत सप्तम चरण अन्तर्गत 34-सासाराम (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों यथा 204-मोहनियां (अ०जा०), 205-भभुआ, 206-चैनपुर, 207-चेनारी (अ०जा०), 208-सासाराम, 209-करगहर में आज छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हुए जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2036 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 1476 है, निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में लगभग 52.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि  2019 में मतदान का प्रतिशत 57.03 था। इस निर्वाचन में कुल 08 बैलेट यूनिट, 15 कंट्रोल यूनिट, तथा 16 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गये है। 02 बैलेट यूनिट, 02 कंट्रोल यूनिट तथा 16 वीवीपैट मॉक पोल पश्चात बदले गये । इस निर्वाचन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ करने एवं मतदाताओं में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों की निगरानी  सीएपीएफ द्वारा करायी गयी। 1005 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग किया गया। अगर बात करें सासाराम लोकसभा की तो 19 लाख 10 हजार 368 मतदाता लोकसभा क्षेत्र में  मतदान के अधिकारी है। जिसमें पुरुषों की संख्या 9 लाख 96 हजार 416 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 13 हजार 925 है  एवं 27 अन्य मतदाता हैं।सासाराम सुरक्षित लोकसभा सीट से 9 पुरुष अभ्यर्थी एवं एक महिला अभ्यर्थी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत दतियांव गांव में कुछ उपद्रवी लोग मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोक रहे थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 7 लोगो को हिरासत में लिया है वहीं चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदुरा गांव में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया है मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्ति किया गया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए वहां से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं भभुआ प्रखंड के सीकठी पंचायत अंतर्गत चांदोरूइया गांव के मतदाता एवं एक अन्य बूथ के मतदाताओं ने वोट का पूर्णतः बहिष्कार किया गया है। शेष कहीं से अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई तथा मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट