शिवहर सांसद के चुनाव में नोटा का रहा निर्णायक भूमिका

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर --- 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद ने 4,57,628 मत प्राप्त कर 29,805 मतों के अंतराल से चुनाव में जीत की और है।


उन्होंने इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल से  आगे निकल गई है।


खास बात शिवहर हॉट सीट की की जाए तो यहां जदयू से टिकट लेकर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन की धर्मपत्नी वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद जी ने खूब मेहनत किया ,जिसके लिए उन्हें 457,628 मत मिला। दूसरे स्थान पर राजद से टिकट लेकर आए रितु जायसवाल ने भी खूब मेहनत किया , जिस कारण वे काफी कम अंतराल से चुनाव हार रही है।अंततः उन्हे 4,27,823 मत मिला ।


तीसरे स्थान पर अखिलेश्‍वर श्रीवैष्णव निर्दलीय प्रत्याशी रहे। जिन्हें 28,686 मत मिला। सबसे अहम निर्णायक भूमिका में रहा नोटा का ,नोटा को 28,969 मत प्राप्त हुआ। यही वोट हार जीत का कारण बन रहा है।


वही युवा नेता कन्हैया कुमार भी जीत हार के निर्णायक भूमिका में शामिल है उन्हें 19,845 मत प्राप्त हुआ।


एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद जीत की ओर है उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट