पिकप चोरी कर भाग रहे चोरों ने मोटरसाइकिल सवार को मारा टककर

ग्रामीणों ने पांचो चोरों को पड़कर किया पुलिस के हवाले


कैमूर---- जिला के भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत खलासपुर बस स्टैंड के पास योजना बद्ध तरीको से लुटेरों ने पिकअप गाड़ी चोरी कर भागने की की कोशिश भागने के क्रम में मोटरसाइकिल में हुआ टक्कर ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले। संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए भभुआं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया, कि अखलासपुर बस स्टैंड से एक पिकअप गाड़ी क्रमांक यु पी 67 बी टी 2392 के चालक जैसू बिंद पिता स्वर्गीय नथुनी बिंद ग्राम- शिवपुर, थाना -सोनहन, जिला- कैमूर से एक युवक खलासपुर से उजारी सिकठी ले जाने के लिए पिकअप को बुक किया जिसमें चोरों द्वारा कुछ गेहूं की बोरी भी लोड किया गया। बीच रास्ते में जाते-जाते पांच लोग सवार हो गए, पिकअप के केबिन में दो आगे और तीन चोर डाला में सवार हो गए।पिकप उजारी सीकठी नहर के पास सुनसान जगह पर पहुंचते ही चोरों ने ड्राइवर से रुकवा दिया। जिसके बाद ड्राइवर के साथ बुरी तरह से मारपीट  कर नहर में फेंक कर गाड़ी को लेकर भागने लगे। ड्राइवर मोटरसाइकिल लेकर आ रहे एक व्यक्ति से सहारा लेकर पिकअप का पीछा करने लगा। उधर चोरों ने भागने के क्रम में  सिकठी गांव में एक बाइक सवार को धक्का मार कर  दिया। जहां ग्रामीणों ने पिकअप सहित चोरों को भी पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दिया।जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर भभुआं थाना लाया। गिरफ्तार चोर राजू अली उम्र 20 वर्ष पिता मुस्लिम सुलेमानी,  कैफ इदरिसी पिता फहीम अहमद, दिलशाद आलम उम्र 20 वर्ष पिता इरशाद खान साकीम भभुआ वार्ड नंबर 25,  तंजीम आलम उम्र करीब 18 वर्ष पिता सुहेल आलम साकीम थाना भभुआ जिला कैमूर, शमीम अहमद  पिता शामिम मियां साकीम इसिया थाना चैनपुर जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा पूछताछ करने के उपरांत स्वास्थ्य जांच के बाद सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही चोरों से मिली जानकारी के आधार पर ग्रुप के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट