दवाखाना खोलने के लिए मांगा दहेज पत्नी को पिटा

भिवंडी। शहर के कल्याण बायपास साईबाबा मंदिर के पास एक इमारत में रहने वाली विवाहिता महिला को उसके डाॅ.पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने उसके पति खिलाफ आईपीसी की धारा  498(अ),323,504 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक टेमघर के पद्मदिशा पैराडाइज़ इमारत की रहने वाली वैशाली वरूणकुमार सिंग (29) का विवाह सेंटल पार्क नाला सोपारा के रहने वाले वरूणकुमार अशोककुमार सिंह के साथ हुआ था। वरूण कुमार को नया दवाखाना खोलना था। इसके लिए पत्नी वैशाली को अपने मायके से दहेज लाने के लिए कहता था। जिसकी मांग ना पूरा करने पर वरूण ने अपनी विवाहित पत्नी वैशाली को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया। वैशाली मायके आकर इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके पति वरूण कुमार सिंह के खिलाफ दहेज, उत्पीड़न सहित मारपीट के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट