कडोमपा आयुक्त के आदेश की कर्मचारियों द्वारा अवहेलना
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jun 12, 2024
- 328 views
चंद मिनट की बरसात ने कडोमपा का खोला पोल
कल्याण : चंद मिनट की बरसात ने कल्याण डोम्बिवली मनपा के नालों की सफाई का पोल खोलकर रख दिया । पश्चिम के न्यू गोविंदवाड़ी व जय भारत नगर में लोगो के घरों में पानी घुस गया अब यह हालात है तो आगे क्या होगा इस तरह का प्रश्न स्थानिक नागरिकों द्वारा उठाये जा रहे हैं ।
गौरतलब हो कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई किए जाने का निर्देश मनपा आयुक्त इंदुरानी जाखड़ ने दिया था, वही सड़कों के किनारे नाले से कचरा निकाल कर ना रखना को लेकर भी ताकि दी थी, परंतु उनके इस आदेश की कर्मचारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है । कल्याण पूर्व के न्यू गणेश नगर परिसर में नालों की सफाई कर कचरे के ढेर को सड़क के किनारे छोड़ दिया गया है । जिससे यहां आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
नालों की सफाई ना किये जाने का शकील खान ने उठाया था मुद्दा
विदित हो कि 1 जून को कांग्रेस के कल्याण पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शकील खान ने नालों की सफाई ना किये जाने का मुद्दा उठाया था और ठेकेदार का बकाया बिल ना दिए जाने की मांग आयुक्त से की थी, वही मंगलवार को कुछ मिनट के लिए हुई तेज बरसात के कारण कल्याण पश्चिम की न्यू गोविंद वाडी परिसर तथा जय भारत नगर जैसे कई भागों में लोगों के घरों में पानी भर गया जिससे मनपा के नालों की सफाई की भी पोल खुल गई है । स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि बरसात के शुरुआती दौर में ही यह हालत है तो आगे चलकर क्या हालात होंगे ? पानी की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था न किए जाने के कारण ही लोगों की यह दुर्दशा हुई है जिस पर मनपा आयुक्त को कड़े कदम उठाने चाहिए और आगामी बरसात को देखते हुए नालों की सही ढंग से सफाई करने का निर्देश दिया जाए ऐसी मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही है ।
रिपोर्टर