
मनपा के अ प्रभाग क्षेत्र में तोड़क कार्यवाई
- Hindi Samaachar
- Dec 03, 2018
- 508 views
कल्याण:- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाला "अ" प्रभाग क्षेत्र में बने अनिधिकृत बांध काम पर कल केडीएमसी उपायुक्त सुनील जोशी के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक"अ "ब"ड और"जे "वार्ड के तोड़क दस्ते के अधिकारी व कर्मचारी ने 35 पुलिस, स्थानीय पुलिस थाने के दो पुलिस,दो जेसीबी,दो डंपर की मदद से टिटवाला के वासुन्दरी रोड,मांडा पुलिस स्टेशन के पीछे रेलवे लाइन के नजदीक,वल्याणि टेकड़ी पर कार्रवाई करते हुए 20 घर,33 बन रहे नए बांध काम पर कार्रवाई किया ।"अ" प्रभाग क्षेत्र के सुधीर मोकल ने बताया कि आगे भी अनिधिकृत बने घरों पर ऐसे ही कार्रवाई होता रहेगा।और अनिधिकृत बांध काम करने वाले पर एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्टर