
भिवंडी में महेश नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 16, 2024
- 938 views
भिवंडी। भिवंडी में श्री माहेश्वरी समाज द्वारा अपने वंशोत्पत्ति दिन महेश नवमी पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में दोपहर से शिव महिम्न का पाठ किया गया। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा श्री गोपाल कृष्ण मंदिर से निकलकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक होते हुए श्री रानी सतीजी मंदिर पहुंची। जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री रानी सतीजी मंदिर में समाज के कलाकारों द्वारा सुंदर भजन संध्या के आयोजन ने सभी का मनमोह लिया। भजन संध्या के पश्चात सभी ने महाप्रसाद का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीधर कोठारी, सचिव मोहन राठी, नवल करवा, ओमप्रकाश भूतड़ा, हरिप्रसाद लोहिया,जुगल चांडक, पंकज मोहता,कन्हैयालाल पेड़ीवाल,नारायण लोहिया एवं समस्त माहेश्वरी मंडल की कार्यकारिणी, माहेश्वरी महिला मंडल,माहेश्वरी युवा मंच भिवंडी सभी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर