
खड़ी ट्रक टेलर में मिला चालक का शव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 17, 2024
- 345 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टेशन मोड़ के पास बने ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी ट्रक टेलर से एक चालक का शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती स्टेशन रोड के सामने राम प्रताप की दुकान के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक ट्रक टेलर खड़ा था जिसमें चालक का शव देख कर किसी के द्वारा दुर्गावती पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ड्राइवर मृत पड़ा हुआ है और खलासी नहीं है। जहां से पुलिस ने शव को बरामद कर थाने लाइ और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया गया। मृतक चालक की पहचान मंटू पाल पिता श्यामलाल पाल ग्राम इटावा करूप थाना काराकाट जिला रोहतास के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टा में पुलिस का मानना है कि तेज धूप के कारण चालक की मौत हुई होगी यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा की चालक मौत कैसे हुई है।
रिपोर्टर