
तिरूपति हॉस्पिटल के सामने चल रहे मटका जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2024
- 242 views
भिवंडी। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मटका जुआ का अड्डा शुरू है। स्थानीय पुलिस ऐसे जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर जुआरियों की धरपकड़ करती रही है। इसके बावजूद दूसरे दिन पुनः उसी स्थान पर जुआ का काला कारोबार शुरू हो जाता है। शहर पुलिस ने एक बार फिर तिरुपति हॉस्पिटल के सामने सार्वजनिक जगह पर खुलेआम चल रहे मटका जुआ के अड्डे पर छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सिपाही सचिन मोहन तखीक की शिकायत पर दिलीप रामसुरेश मिश्रा और रामानुजन सोमय्या रच्छा के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12(अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी मटका जुआ के अड्डे पर राइटर्स का काम करते है। हालांकि यह जुआ का अड्डा कौन चला रहा था। शहर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
रिपोर्टर