
भगवानपुर पुलिस ने 9 लीटर देसी महुआ शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 23, 2024
- 214 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
कैमूर- चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर पुलिस ने 9 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जीस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक महिला शराब लेकर भगवानपुर की तरफ जा रही है जहां तत्काल निर्देशित करते हुए एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार सहित महिला पुलिस बल के साथ मझिआव मोड़ के पास महिला को जाकर गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम मामोनी कुंवर पति स्वर्गीय ऋषिमुनी बिंद ग्राम सिकठी थाना+ जिला भभुआ बताया गया जांच किया गया तो दो बोतल एक गैलन में टोटल 9 लीटर शराब पाया गया महिला को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध शराब की छापेमारी गिरफ्तारी कर अभियान चलाया जाता है लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्टर