24 लाख की रेती व सेक्शन पंप खाड़ी में डुबाया

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी। महेन्द्र कुमार भिवंडी तालुका से सीमा से सटकर बहने वाली उल्हास नदी व ठाणे की खाड़ी से लगातार अवैध रेती उत्खनन की शिकायतें जिला अधिकारी अशोक शिंगारे को मिल रही है। तदुपरांत उन्होंने भिवंडी उप विभागीय अधिकारी अमित सानप और भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले को खाड़ी क्षेत्रों में खनन माफियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। भिवंडी उप विभागीय अधिकारी अमित सानप व भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने खाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दरमियान अंजूर अलीमघर की खाड़ी में रेती उत्खनन कर रहे एक बार्ज व सेक्शन पंप को जब्त कर लिया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम को देखते हुए रेती उत्खनन कर रहे मजदूर खाड़ी में छलांग कर भाग निकले। अधिकारियों की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन के सहारे बार्ज को पानी से बाहर निकाला लेकिन रेती भरी होने के कारण बार्ज बाहर नही निकाला जा सका। तदुपरांत राजस्व अधिकारियों ने खाड़ी में बार्ज और सेक्शन पंप को डूबा दिया है। जिसके कारण रेती माफिया को 24 लाख रूपये का नुकसान पहुंचा है। इसके साथ साथ भास्कर राव साहेब पाटिल की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ  भादंवि की धारा 379, 511,439,34 सहित महाराष्ट्र जमीन महसूल सहिंता 48,(7),15,19 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट