जिला एवं सत्र न्यायधीश राधेश्याम शुक्ल हुए सेवानिवृत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 01, 2024
- 60 views
कैमूर-- व्यवहार न्यायालय भभुआं दिनांक 30 जून 2024 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल अपने कार्यकाल के समापन के उपरांत हुए सेवानिवृत्त। आपको बताते चलें कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर राधेश्याम शुक्ल कैमूर भभुआं स्थित सिविल कोर्ट में 20 मार्च 2023 को जिला न्यायाधीश के पद पर पदभार ग्रहण किए थे।जो की 15 महीने 10 दिन तक जिला न्यायाधीश के पद पर अपने जिम्मेवारियों को भली-भांति निभाएं।संदर्भ में जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय के द्वारा बताया गया, कि शाम 5:00 बजे सेवा निवृत होने के दौरान एडीजे प्रथम अजीत कुमार मिश्रा को अपना प्रभार सौंपा गया। उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं आया उनके द्वारा निष्पक्ष रूप से निष्पादन किया गया। उनके कार्यकाल में सिविल कोर्ट कैमूर भभुआं की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया गया, पांच मंजिले बिल्डिंग में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कोर्ट में कुर्सी की व्यवस्था एवं बरामदे में सोफे की व्यवस्था भी की गई । जिला न्यायाधीश का कार्य काफी सराहनीय रहा।
रिपोर्टर