नवीन कानून को लेकर जन जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

तलेन । सोमवार को लागू हुए तीन नए अपराधी कानून को लेकर आम लोगों में जन जागरूकता के लिए पुलिस थाना तलेन द्वारा शासकीय कन्या हाई स्कूल में एक  शिविर आयोजित किया गया।


जिसकी अध्यक्षता  नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव नायब तहसीलदार  प्रियंक श्रीवास्तव तलेन थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार   प्रभारी चिकित्सक वीरेन्द सिंह मंडलोई ने की |  वही थाना प्रभारी द्वारा नवीन क़ानून की धाराओं के बारे जन जागरूकता करते हुए कहा गया की क़ानून कई धाराओं मे बदलाव किया गया है ।

सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं  ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और इंडियन एविडेंस एक्‍ट (IEC) की जगह भारतीय न्‍याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्‍य संहिता (BSS) लागू हो गए हैं।

वही अब किसी भी अपराध के बाद  पुलिस जाँच की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य की जाएगी  वही थाना प्रभारी ने  जनप्रतिनिधियों के  क़ानून संबंधी सवालो के जवाब दिए वही इस मोके पर नगर वरिष्ठ जन  प्रतिनिधि गण, शिक्षक गण आम नागरिक  पत्रकार गण व छात्र छात्राये उपस्थित थे.वही कार्यक्रम का समापन  राष्ट्र गान के पश्चात किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट