
पिकअप की चपेट मे आने से एक महिला की हुई मौत एक घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 05, 2024
- 129 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती बाजार में शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप ने एक महिला सहित दो लोगों को रौंद दिया। वहीं इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतका सावठ गांव निवासी कमलेश चौधरी की पत्नी रवीना देवी बताई गई है। जबकि घायल दूसरा व्यक्ति बिठवार गांव निवासी निर्गुल बिंद के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने पिकअप को जप्त करते हुए सहचालक को गिरफ्तार कर लिया । वही पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। परिजनों के द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिला बैंक से ₹32000 निकाल कर घर जा रही थी तभी दुर्गावती बाजार में ही अनियंत्रित पिकअप ने रौद दिया जिसमें महिला की मौत हो गई। वही घटनास्थल से उसका मोबाइल और पैसा भी किसी के द्वारा ले लिया गया।
रिपोर्टर