अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमित भूमि का किया गया निरीक्षण, भू-माफिया समेत अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु किया गया आश्वस्त

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)- अंचलाधिकारी द्वारा अंचल क्षेत्र के घटांव पंचायत स्थित पट्टी गांव में भू-माफिया समेत अन्य अतिक्रमणकारियों द्वारा आनाबाद सर्वसाधारण एवं आनाबाद बिहार सरकार की अतिक्रमण की गई भूमि का किया गया निरीक्षण, भू-माफिया समेत अन्य अतिक्रमणकारियों से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु किया गया आश्वस्त। आपको बताते चलें कि अंचल क्षेत्र अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव स्थित आनाबाद सर्वसाधारण एवं आनाबाद बिहार सरकार की भारी मात्रा में भूमि को भू-माफिया समेत अन्य अतिक्रमणकारियों के द्वारा काफी दिनों से अतिक्रमण करने के प्रयास के तहत अतिक्रमण कर गृहनिर्माण कार्य किया गया है। हद तो तब हो गया जब भू- माफिया हरि नारायण तिवारी द्वारा यह कहा जाने लगा कि यह भूमि हमारा है और हमने हाईकोर्ट से डिग्री प्राप्त कर लिया है। जिसका की अवैध कागज भी ग्राम वासियों को भ्रमित करने के लिए दिखाया जाने लगा। जिसके विरुद्ध चार वर्ष पूर्व समाज सेवक कुमार चन्द्र भुषण तिवारी सहित अन्य ग्रामवासीयों के द्वारा आवेदन के माध्यम से निवर्तमान जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ल से भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु गुहार लगाया गया था। जिस मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण हेतु अग्रेषित किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 2/ 2021-22 अनुसंधारित किया गया। कार्यवाही के क्रम में निवर्तमान अंचलाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा भू-माफिया समेत अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रपत्र दो का नोटिस निर्गत करते हुए 25 जनवरी 2023 तक भूमि अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके विरुद्ध भूमिया व अन्य अतिक्रमणकारियों के द्वारा जिला पदाधिकारी के यहां अपील किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा अतिक्रमण अपीलवाद संख्या- 04/ 2023 अनुसंधारित किया गया साथ ही भु-माफिया से साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, साक्ष्य प्रस्तुत न करने की स्थिति में अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्णय को मान्य किया गया। अंततः भूमाफिया द्वारा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया, उच्च न्यायालय द्वारा पुनः जिला पदाधिकारी के यहां सुनवाई हेतु अग्रेषित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी के आदेशों को मान्य करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया। जिस संदर्भ में अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया गया, और ग्राम वासियों को आश्वत किया गया कि आनाबाद सर्वसाधारण एवं आनाबाद बिहार सरकार की भूमि अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट