
मुम्बई में राज्यस्तरीय सीएम चषक कबड्डी स्पर्धा 2018 सम्पन्न
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 04, 2018
- 736 views
रामसमुझ यादव की रिपोर्ट
मुंबई ।। स्व.दिना बामा पाटील के जयंतीनिमित्त,CM चषक राज्यस्तरीय कब्बडी स्पर्धा 2018 का आयोजन किया गया था
इस अवसर पर भांडुप, कांजुर मार्ग , विक्रोली , घाटकोपर इत्यादि मुबंई के उपनगरों से कब्बडी खिलाड़ियों ने भाग लिया। बहत सुंदर और अत्यंत रोचक मुकाबले देखने को मिला। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके आयोजक भाजपा युवा नेता कौशिक पाटील और जागृती पाटील नगरसेविका वॉर्ड क्र. 116 थे।
रिपोर्टर