वायरमैन सहित बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2024
- 283 views
भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने शहर के सिद्दीक पटेल कंपाउंड, नारपोली परिसर के एक रहिवासी इमारत में छापामार कर 2,38,777 रूपये की बिजली चोरी पकड़ी है। भरारी टीम के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणपुरमू ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में बिजली उपभोक्ता मोहम्मद जबीर वाहीद और बिजली इस्तेमाल कर रहे असलम जबीर खान अली के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बिजली उपभोक्ता मोहम्मद जबीर वाहीद और बिजली इस्तेमाल कर रहे असलम जबीर खान अली ने अपने आर्थिक फायदे के लिए पिछले एक साल में टोरेंट पॉवर के रोहित्र बर 4004511 के फ्युज सेक्शन पिलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 8994 यूनिट बिजली का उपयोग कर 2 लाख 38 हजार 777 रुपये की बिजली चोरी की है। इसी तरह एक अन्य घटना में मारूफ इस्लाम मंसूरी व एक साथीदार वायरमैन ने मुमताज नगर शांतिनगर में अपने आर्थिक फायदे के खातिर टोरेंट के टैपेट का नट बोल्ट खोलकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन किया। जिसके कारण कंपनी को लगभग 10 हजार रूपये का नुकसान पहुंचा है। टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक जितेन भगवानजी भाई बरय्या ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने कंपनी अधिकारी द्वारा दायर।शिकायत के आधार पर दोनों ममलों में केस दर्ज कर लिया है।


रिपोर्टर