
भिवंडी मेमन जमात ने किया डाॅ सोहेल खंडवानी का सन्मान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2018
- 1026 views
भिवंडी ।। आॅल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट और माहहिम दर्गाह ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ. सोहेल खंडवानी साहब को डाॅक्टरेट की उपाधि मिलने पर,भिवंडी मेमन जमात द्वारा उनका सत्कार जमात के प्रेसिडेंट जनाब जावेद लाखानी के हाथो किया गया । इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी शेख अराफत, अाॅल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी फारुक मेमन जमात के वाईस प्रेसिडेंट बशीर मारफानी, इलियास मेमन, मकसुद भाई , इकबाल मेमन, असद मेमन,और जमात के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
रिपोर्टर