
नशे की हालत में मजदूर ने लगाई प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2018
- 481 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के राहनाल ग्रामपंचायत सीमांतर्गत मनीबाई कंपाउंड स्थित प्लास्टिक दाना व केमिकल जमा रखे गोदाम में सुबह लगभग 11 बजे भीषण आग लगने से संपूर्ण गोदाम जलकर खाक हो गया है । भिवंडी अग्निशमन दल के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग घंटों के अथक प्रयासों से आग को नियंत्रित करने में सफल रहे।ज्ञात हो कि इस गोदाम के बगल में रिलायन्स पेट्रोल पंप सहित अन्य तीन पेट्रोल पंप हैं जिसे सुरक्षित रखने के लिए आग को वहां तक न पहुंचने के लिए अग्निशमन दल के जवानों ने अथक प्रयास किया है जो सराहनीय है ।
गौरतलब है कि भिवंडी तालुुका के राहनाल ग्रामपंचायत सीमांतर्गत भारी संख्या में पत्रा शेड के गोदाम हैं, इस क्षेत्र में मनीबाई कंपाउंड स्थित घर क्रमांक ९१२ / ८ जो मुकेश गुप्त का निजी गोदाम है जिसमें प्लास्टिक दाने गोनी में भरकर माल बड़े पैमाने पर जमा रखा हुआ था तथा केमिकल भी था। जिसमें आज सुबह 11 बजे के समय भीषण आग लगी। उक्त आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लवर से गोदाम के पत्रे छप्पर पूर्ण रूप से जलकर खत्म हो गया है।उक्त आग की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंच कर इन्होंने शुरू में पानी मार कर आग बुझाने के लिए प्रयास किया परंतु असफल रहे तत्पश्चात् आग को मॅकेनिकल फोम का प्रयोग कर इस आग को बुझाने के लिए घंटों तक अथक प्रयास करके सफल हुए। घटना की गंभीरता को देखते नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव ,पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामपंचायत सरपंच राजेंद्र मढवी , ग्रामविकास अधिकारी नरेश पाटिल आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया और यहां होने वाली बड़ी दुर्घटना टालने के लिए भरपूर सहकार्य किया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस गोदाम कंपाउंड में काम करने वाले दो मजदूरों के दरम्यान आपस में झगडा हो गया जिसमें एक मजदूर ने माचिस की जलती तीली गोदाम में फेंक दिया जिससे उक्त प्रकार की भयंकर आग लगने की जानकारी स्थानिकों द्वारा प्राप्त हुई है। इसी के अनुसार नारपोली पुलिस इस दिशा में जांच करने में जुट गई है तथा उक्त दोनों मजदूरों को तलाश कर रही है ।
रिपोर्टर