मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या के विरोध में राजद के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

रामगढ़ (कैमुर)-- रामगढ़ नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर चौक के समीप वीआइपी पार्टी के प्रमुख बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या के विरोध में, राजद सदस्यों के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन। आपको बताते चलें कि सोमवार की रात्रि दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार जिरात मोहल्ला स्थित मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की घर पर अपराधियों द्वारा, धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया गया। प्रशासन द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है, मौके से तीन गिलास तरल पदार्थ लगे हुए एवं कागजात और पैसों से भरा अलमीरा भी बरामद किया गया है आगे की कार्यवाही जारी है। जीतन साहनी के निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार की शाम कैमूर जिला के रामगढ़ नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राजद के सदस्यों द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। मौके पर राजद के सदस्य राजकुमार यादव ,छोटू सिंह, दुर्गेश गाजा सिंह, इमरान क्रांतिकारी शिष्य बागी,बृजेश यादव इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट