468.360 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन जप्त एक तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

चैनपुर (कैमूर)-- थाना पुलिस द्वारा 468.360 लीटर  भिन्न-भिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब सहित चारपहिया वाहन को किया गया जप्त एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा रात्रि का फायदा उठाकर हुआ फरार।  जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की दुर्गावती के मरहिया मोड़ से होकर एक शराब से भरे हुए चारपहिया वाहन हाटा  खरीगावा की तरफ जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व दर्जन पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। प्रशासन द्वारा खारिगांवा मोड़ त्रिमुहानी के पास नाका लगाया गया। जहां मरहिया मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार गाड़ी को संदेह बस रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार करके भागने की कोशिश किया। जिसका की पिछा प्रशासन द्वारा किया गया जिससे तस्कर ने घबराहट में चैनपुर थाना के समीप आते आते एक गुमटी में टक्कर मार दिया। जिससे कि गाड़ी बंद हो गया। मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक तस्कर फरार हो गया वही एक तस्कर को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ किया गया तो अपना नाम श्रवण खलीफा उम्र करीब 35 वर्ष पिता शनि खलीफा ग्राम गोसरपुर ईजरा थाना हाजीपुर सदर जिला वैशाली बिहार बताया ।तथा दूसरा भागने वाला तस्कर का नाम बादल कुमार अनिसाबाद पटना बताया गया गाड़ी का नंबर BR 31 P 3922 जब गाड़ी की तलाशी लिया गया तो गाड़ी पूरी कार्टून शराब से भरा हुआ मिला जिसमे ऑफिसर चॉइस मैजिक मोमेंट 8पीएम रॉयल स्टैग अनेकों  प्रकार का ब्रांड कंपनी की अंग्रेजी शराब टोटल 468.360 लीटर पाया गया गाड़ी से कार्टून उतारने के साथ में चार प्रदेशों का गाड़ी का नंबर प्लेट पाया गया जिसमें पूछताछ पर मालूम हुआ कि जिस जिस स्टेट में प्रवेश करते थे उसी प्रदेश का  गाड़ी नंबर  लगा दिया करते थे लेकिन पुलिस  को अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल दिया है जिसे पुलिस अभी गहन से जांच पड़ताल कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट