3 लाख की बिजली चोरी

भिवंडी । भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने शहर के दो इलाकों में छापेमारी कर 2,98,403 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस स्थानीय शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है।  पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने शिकायत दर्ज कराया है कि रोशन बाग, बाबू चुन्नी वाला बिल्डिंग के दूसरे मंजिल रूम नंबर 202 में रहने वाले मोहम्मद मोईद मोहम्मद मुस्लिम शेख ने अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली मीटर के इनकर्मिंग केबल से छेड़छाड़ कर पिछले एक साल में 7252 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,75,696.96 रूपये की बिजली चोरी की है। इसी तरह कंपनी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्रृति अनिल कांबले ने शिकायत दर्ज कराया है कि अमीना बाग के घर नंबर 329, पहिले मंजिल रूम नंबर 5 के रहने वाले शेख मतीन चाॅद और शाबुउद्दीन चाॅद शेख ने आपसी सांठगाठ कर पिछले एक वर्ष में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर 1,22,707.22 रूपये की बिजली चोरी की है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामलों में बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट