
प्लम्बर के खिलाफ जलापूर्ति विभाग का एक्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2024
- 303 views
पानी चोरी का करवाया केस दर्ज मचा हड़कप
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के स्वामित्व वाले मुख्य जलवाहिनी में अवैध प्लांबरों द्वारा नल कनेक्शन कर पानी चोरी करने की शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हो रही थी। इसके साथ साथ स्थानीय निवासियों ने कम दाब व कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें जलापूर्ति विभाग में दर्ज कराया था जिसे देखते हुए पालिका आयुक्त वैद्य ने पानी चोरों पर अंकुश लगाने व उनके खिलाफ फौजदारी संहिता के तहत केस दर्ज करवाने के लिए जलापूर्ति विभाग को आदेश जारी किया है। जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी के नेतृत्व में सात सदस्यों वाली टीम का गठन कर पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी है।तदुपरांत जलापूर्ति विभाग के नियंत्रण अधिकारी सायरा अंसारी के नेतृत्व में भरारी टीम ने पालिका की जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानें में केस दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में जलवाहिनी निरीक्षण के दरमियान नागांव के ताजिया चौक के नजदीक मुख्य जलवाहिनी में प्लांबर मिन्टू फारूख शाह द्वारा अवैध नल कनेक्शन पर पानी चोरी करने का खुलासा हुआ। पालिका अधिकारियों ने बताया की प्लांबर इसके पूर्व भी डोगर पाडा इलाके में अवैध रूप से 25 नल कनेक्शन कर पानी की चोरी कर रहा था और अभी इसी जलवाहिनी में दो नल कनेक्शन करते हुए पकड़ गया है।जलवाहिनी में कनेक्शन करने के लिए किसी प्रकार से अनुमति नहीं ली थी। विराज भोईर ने 45 हजार रूपये के पालिका के नुकसान प्रकरण में शांतिनगर पुलिस थाने में प्लांबर मिन्टू शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने मनपा के आर्थिक नुकसान व भारतीय न्यास संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर