
गुरु पूर्णिमा पर गायत्री परिवार की तरफ से महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2024
- 339 views
भिवंडी। गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ हॉल, कामतघर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, युग संगीत, प्रवचन, महाप्रसाद भंडारे का आयोजन कर किया गया। बाल संस्कार शाला के बच्चों ने प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किया ।
गुरु पादुका पूजन के बाद भुसावल जोन सह समन्वयक इंजी, संत शरण गुप्ता जी ने कहा की गुरु- शिष्य के जीवन में ज्ञान की मशाल जलाता है।गुरु शब्द दो भागों से मिलकर बना है- 'गु' (अंधकार) और 'रु' (प्रकाश)। गुरु अज्ञान के अंधेरे में ज्ञान की रोशनी लाकर शिष्य का जीवन बदल देता है। संगीतमय, प्रवचनों से सभी गुरु भक्तों को भावविभोर कर दिया। गुरुदेव के प्रति अपने समर्पण को और प्रगाढ़ करने का उत्तम पर्व यह गुरु पर्व है। संत शरण जी की उपस्थिति में सभी परिजनों के लिए गायत्री दीक्षा संस्कार , विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुए। इस अवसर पर अनुसुया बेन खेतिया, दयाशंकर गुप्ता, उपेंद्र जोशी, दिनकर सिंह, सुनिता नायक, ममता गुप्ता,जे एस पाण्डेय पी डी यादव, बेचन प्रजापति, ओंकार यादव, दिनेश अंचन, माताप्रसादमौर्या साहित भारी संख्या मे उपस्थित थे
रिपोर्टर