
लाखों रुपए की लागत से बना सौर ऊर्जा से चलित पानी सप्लाई मशीन का कोई माई बाप नही
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 22, 2024
- 39 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--प्रखंड अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से ग्रामीण जनता के लिए पानी पीने की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया गया था ,जो सरकार के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के अनदेखी किए जाने के कारण वर्षों से बंद पड़ा है। बता दे की दुर्गावती प्रखंड के पंचायत सावठ ग्राम दहियाव में एक साल तक लगातार पानी ग्राम वासियों को देने के बाद तेज तूफान से सौर ऊर्जा प्लेट के उखड जाने के बाद आज तक बंद पड़ा है, जिससे करोड़ों का टाटा निर्मित सप्लाई का पानी पाइप जमीन में दफन हो गया। सरकार के द्वारा नल जल योजना के तहत हर घर जल पहुंचने के लिए दूसरी योजना पर काम सरकार ने चलाया लेकिन रखरखाव के कारण आज तक हर घर में पानी पहुंचने का जो सपना सरकार का था पूर्ण रूप से कोरा साबित हुआ। घरों में सप्लाई करने वाले घटिया किस्म के पाइप लगाए जाने के कारण तथा कुछ घरों में दूरी होने के कारण पानी नहीं पहुंच पाया। घटिया किस्म के पाइप तेज धूप और गर्मी के कारण जहां के तहा सिकुड़ गए लेकिन उसकी भी मरम्मती नहीं हो पाई। तेज धूप के कारण और बारिश नहीं होने की वजह से लगातार हैंड पंप और गांव में लगे सबमर्सिबल मशीन के जलस्तर घट जाने के कारण पानी पीने की किल्लत हो गई है और सारी योजनाएं धरसाही हो गई जिसके चलते ग्रामीण पानी के लिए परेशान है। आहर पोखरा और तालाब तो पहले से ही पट चुके हैं लेकिन लंबी बोरिंग वाली जो मशीन लगी है सिंचाई के लिए उनके लगातार चलने से पानी ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है।
रिपोर्टर