सड़क पर पौधे गिरने से घंटों आवागमन हुआ बाधित

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुदरा भभुआ रोड चकिया मोहल्ला में मुख्य सड़क पर पौधे गिरने से घंटों आवागमन हुआ बाधित। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह समय लगभग 9:00 बजे कुदरा भभुआं रोड चकिया मोहल्ला के पास सूखी हुई पौधा अकस्मात सड़क पर गिर गया, जिससे कि कुदरा भभुआं सहीत भभुआ से परसथुआं की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन घंटों बाधित हो गया। अंततः आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से पौधे हटाकर आवागमन को संचालित कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट