तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर में मारा टक्कर एक की मौत दर्जनों घायल पांच लोगों की स्थिति गंभीर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 29, 2024
- 1114 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो करमा गांव के समीप होटल नीलकमल के सामने तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर में मारा टक्कर एक की मौत दर्जनों घायल। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार समय लगभग 2:00 रोहतास जिला के परसथुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत परसथुआं ग्रामवासी सत्यनारायण शाह उम्र लगभग 39 वर्ष पिता पारस नाथ साह जो की चावल गेहूं के व्यापारी थे, कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से चावल की खरीदी करके ट्रैक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग दो के रास्ते हुए कुदरा की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर जैसे ही करमा गांव के समीप होटल नीलकमल के सामने पहुंचा, वैसे ही वाराणसी से आ रहे एसपी ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस, गाड़ी क्रमांक यू.पी. 65 एच टी 7925 ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। जिस टक्कर में इंजन सहित ट्रैक्टर ट्राली दूर जा गिरा ट्रैक्टर की इंजन पर बैठे हुए सत्यनारायण साह ट्रैक्टर से नीचे के गिर पड़े। जिनके ऊपर पार करते हुए, तेज रफ्तार बस डायवर्शन को पार कर उत्तरी लेन से दक्षिणी लेन में जा गिरा। ट्रैक्टर सवार व्यापारी सत्यनारायण साह उम्र लगभग 39 वर्ष पिता सत्यनारायण साह की मौके पर ही मौत हो गया। वही बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद देवराढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव के द्वारा घटना की सूचना थाना प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग दो के कर्मियों द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा सतीश दुबे पिता रशीद बिहारी दुबे ग्राम गनेशपुर थाना चेनारी जिला रोहतास, डब्ल्यू प्रसाद उम्र 45 वर्ष पिता प्रहलाद प्रसाद चेनारी रोहतास, मुन्ना उपाध्याय उम्र लगभग 38 वर्ष पिता रामनाथ उपाध्याय ग्राम लिली थाना करमचट जिला कैमूर, सोना देवी उम्र 68 वर्ष पति शिव शंकर प्रसाद गुप्ता ग्राम भरेंदुआ थाना चिनारी जिला रोहतास, शिव शंकर प्रसाद उम्र 68 वर्ष पिता किशोर प्रसाद गुप्ता ग्राम भरेंदुआ थाना चेनारी जिला रोहतास का इलाज किया जा रहा है।