
अंतर्राज्यीय स्कार्पियो चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी की स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 30, 2024
- 265 views
अब तक में स्कॉर्पियो चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार कुदरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई दो स्कॉर्पियो बरामद
कैमूर- जिला के कुदरा थाना अध्यक्ष कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, कि अंतर्राज्यीय स्कॉर्पियो चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अब तक में स्कॉर्पियो चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, वहीं कुदरा थाना क्षेत्र से इस गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी की गई दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया गया है। संदर्भ में जानकारी देते हुए मोहनियां अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा बताया गया, कि मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद मुस्तफा सकीम पुसौली गोला थाना कुदरा जिला कैमूर पुसौली गोला स्थित अपने घर के पास एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 67 एम 2500 लगाए हुए थे जो दिनांक 21 मई 2024 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना का उद्भेदन किया गया, जिसमें पप्पू खान उर्फ अशरफ खान पिता शेख नसीउद्दीन खान ग्राम कोशडिहरा थाना रोहतास जिला रोहतास, राजू कुमार पिता रामदयाल सिंह उर्फ राम पूजन सिंह ग्राम कंचनपुर थाना सासाराम मुफस्सिल जिला रोहतास, लालू खान उर्फ शेख राज कुमार पिता गोरख खान उर्फ शेख अबीबुल्ला ग्राम अकबरपुर थाना रोहतास जिला रोहतास, धनजीत कुमार उर्फ सतीश पिता रामप्यारे राय ग्राम आजन थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद, एवं अन्य लोगों की संलिप्तता पाई गई। आगे अनुसंधान के क्रम में धनजीत कुमार से पूछताछ किया गया तो कुदरा में कुल तीन स्कॉर्पियो चोरी, भभुआं से दो स्कॉर्पियो चोरी, एवं अन्य विभिन्न जगहों, सासाराम, डेहरी से स्कॉर्पियो चोरी की बात स्वीकार किया गया था। इस घटना में चोरी की गई स्कॉर्पियो के संबंध में लालू खान एवं पप्पू खान की पत्नी से पूछताछ किया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि पुसौली गोला कुदरा से चोरी किया हुआ स्कॉर्पियो कंचनपुर के टिंकू कुमार को बेचने के लिए दिए थे। इस घटना में लालू खान एवं पप्पू खान की पत्नी तथा धनजीत कुमार उर्फ सतीश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षण भेजा जा चुका है। आगे अनुसंधान के क्रम में टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि करीब डेढ़ महीना पहले पप्पू खान एवं राजू कुमार मुझे यू पी नंबर चोरी का स्कॉर्पियो जो कि बिहार के पीजी नंबर प्लेट लगाकर बेचने के लिए दिया गया था जो 200000 रूपए में अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू तथा उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ नंदकिशोर सिंह को बेच दिए थे। इसी क्रम में उक्त स्कॉर्पियो को अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू तथा उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ आनंद किशोर सिंह के बताएं अनुसार बरामद कर लिया गया है, उस स्कॉर्पियो को नंबर प्लेट यू पी 67 एम 2500 के स्थान पर बी आर 01 पी जी 4289 लगाकर प्रयोग कर रहे थे। गिरोह के सदस्यों में टिंकू कुमार पिता हरेंद्र सिंह ग्राम कंचनपुर थाना सासाराम मुफस्सिल जिला रोहतास अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू पिता अनिल सिंह ग्राम दुधमी थाना माली जिला औरंगाबाद, रितेश कुमार उर्फ नंदकिशोर सिंह पिता राम आधार सिंह ग्राम डोंगरा थाना अंबा जिला औरंगाबाद, अब तक वाहन चोरी में गिरफ्तार गिरोह के सदस्य धनजीत कुमार उर्फ सतीश पिता राम प्यारे राय ग्राम आजन थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद, लालू खान उर्फ शेख राजकुमार पिता गोरख खान अबीब्बुला ग्राम अकबरपुर थाना रोहतास जिला रोहतास, सन्नत खातून पति पप्पू खान उर्फ अशरफ खान गांव कोसडीहरा थाना रोहतास जिला रोहतास, वर्तमान में यह तीनों मंडल कारा भभुआं में काराधीन है। पप्पू खान उर्फ अशरफ खान पिता शेख नसीउद्दीन खान गांव कोसडीहरा थाना रोहतास जिला रोहतास, राजू कुमार पिता रामदयाल सिंह उर्फ पूजन सिंह ग्राम कंचनपुर थाना सासाराम मुफस्सिल जिला रोहतास, मोहम्मद साहेब पिता मोहम्मद मेनू गांव बुंदेल टोली नवाबगंज पटना वर्तमान में यह तीनों रांची जेल में काराधीन है। टिंकू कुमार पिता हरेंद्र सिंह गांव कंचनपुर थाना सासाराम मुफस्सिल जिला रोहतास अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू पिता अनिल सिंह थाना माली जिला औरंगाबाद रितेश कुमार नंल किशोर सिंह पिता राम आधार सिंह गांव डोंगरा थाना अंबा जिला औरंगाबाद इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अब तक कुदरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई दो स्कॉर्पियो को बरामद किया जा चुका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसा किया गया कि इस गिरोह के उद्भेदन कर्ता टीम पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार डीआईयू शाखा कैमूर, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष विकास कुमार कुदरा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार डीआईयू शाखा कैमूर, पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार कुदरा थाना, उप पुलिस निरीक्षक मोहम्मद रियाज कुदरा थाना, सिपाही जयकुमार गुप्ता कुदरा थाना, सिपाही मोहम्मद इनामु तहत अंसारी डीआईयू कैमूर, सिपाही अभिषेक कुमार डीआईयू शाखा कैमूर को इस सफल उद्वेदन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्टर