
प्रशासन ने मुंडेश्वरी धाम पहाड़ी के पार्किंग व सड़क के हिस्से को अतिक्रमण से कराया मुक्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 30, 2024
- 73 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)--प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर मुंडेश्वरी धाम पहाड़ी के वाहन पार्किंग तथा उसके पास के सड़क वाले हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। प्रशासन ने यह कार्रवाई मौजूदा सावन माह में मुंडेश्वरी धाम के महामंडलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए किया। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं को धाम तक ले जाने वाली सीढ़ियों के शीर्ष भाग वाले सड़क के हिस्से व पानी टंकी से लेकर वाहन पार्किंग वाले हिस्से तक अतिक्रमणकारियों ने करीब 20 की संख्या में दुकानों को लगाकर उसे अतिक्रमण कर रखा था। जिससे धाम में वाहनों के माध्यम से पहुंचने वाले शिवभक्तों व देवी भक्तों को काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा था। होता यह था कि जहां उक्त स्थल से संबंधित टर्निंग पर श्रद्धालुओं के वाहनों को मोड़ने में दिक्कतें हो रहीं थीं, वहीं सड़क हादसे की भी संभावना प्रबल होती जा रही थी। साथ हीं पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने तथा पूजा-पाठ के उपरांत वापस लौटने के क्रम में वाहनों के यू-टर्न लने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीसीएलआर अनुपम कुमार तथा परिक्षमान उपाधीक्षक सह थाने के इंचार्ज अनुशील कुमार एवं अंचलाधिकारी की प्रशासनिक टीम दल-बल के साथ मुंडेश्वरी धाम पहुंची तथा संबंधित हिस्से के अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुट गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा संबंधित स्थल के तमाम अतिक्रमण को एक-एक करके हटवाया गया तथा धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करवाया गया। गौरतलब है कि दुकानदारों द्वारा धाम पहाड़ी सड़क के जिस हिस्से में अतिक्रमण किए गए थें, उस हिस्से में वाहनों के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। वह अलग बात है कि इन घटनाओं में सौभाग्य से किसी के जान जाने की बात तो सामने नहीं आई है, मगर कई श्रद्धालु घायलावस्था में अस्पताल तक पहुंच चुके हैं। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही में शामिल प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनुशील कुमार तथा अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के बाद संबंधित दुकानदारों को धाम के उक्त हिस्सों में पुनः दुकान नहीं लगाने के लिए सख्त हिदायत दी गई है। यदि उक्त हिस्सों में कोई भी दुकानदार अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानों को लगाएगा, तो प्रशासन द्वारा बिक्री किए जाने वाले उनके सारे सामाग्रियों तथा छांव करने वाले तंबू को भी जप्त कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर