तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण

भिवंडी।  शहर के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस सीमा क्षेत्र अंर्तगत रामनगर,गायत्री नगर परिसर से 16 वर्षीय लडकी लाजु 27 जुलाई शाम से लापता है उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई उसे फहला- फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इसी तरह पिरानी पाडा की रहने वाली लगभग 17 वर्षीय सायरा बानो भी लापता है. हालांकि उसके परिजनों ने उसकी तलाश की किन्तु कुछ पता नहीं चल सका। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।इसी तरह तीसरी घटना में विट्ठलनगर नारपोली की रहने वाली सना फ़िरहोश, उम्र 17 साल 3 महीने 25 जुलाई को लगभग पांच बजे सब्जी लाने के लिए विट्ठल नगर सब्जी मार्केट गई थी किन्तु वह देर रात तक घर नहीं लौटी। अपहरण की पुष्टि होने के बाद पिता की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर भोईवाड़ा पुलिस ने अपहरण का‌ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट