यादव समाज ट्रस्ट द्बारा आयोजित गोवर्धन पुजा महोत्सव संपन्न

रिपोर्ट -रामसमुझ यादव 

मुंबई ।। यादव समाज ट्रस्ट द्बारा आयोजित गोवर्धन पुजा महोत्सव एरोली में एरोली कमेटी द्बारा शानदार तरीके से आयोजित किया गया जिसमे जिसमे राष्टीय अध्यक्ष एस .बी . यादव, महासचिव जनार्दन यादव, मुम्बई अध्यक्ष श्यामलाल, जितेन्द्र यादव, सुनील और बहन नीलम महाराष्ट्र अध्यक्ष कल्याण से उपस्थित हूई ।

वही थाने जिला अध्यक्ष व फिल्म अभिनेत्री मुम्बई उपाध्यक्ष समाज वादी पार्टी माया यादव, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष yst अपनी पूरी टीम के साथ आई जिसमे उषा यादव, रेशमा यादव, दिवा से मिसेज यूराज, रामनरेश यादव, थाने जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, दिवा मंडल अध्यक्ष नंद लाल यादव व उपाध्यक्ष राम अवध यादव उपस्थित हुए नबी मुंबई कमेटी ने शानदार तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया एवम बच्चो को प्रशस्त प्रमाण पत्र और बैग के साथ सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया और प्रमुख हस्तियों का विशेष सम्मान किया गया आयोजनकर्ता रमेश , डॉ रामअवध, लालबहादुर व शिवप्रसाद ने सभी का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट