बोलेरो कार से 246 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद ,दो गिरफ्तार

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट


(कैमूर) दुर्गावती- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मरहिया मोड़ के समीप एक बोलेरो कार से 246 लीटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया किया बरामद। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीमा से बोलेरो कार से शराब लेकर आ रहे युवकों को  गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के द्वारा समकालीन अभियान के तहत दिनांक 30/7/24 को रात्रि 12:00 बजे के आसपास एक बोलेरो कर से 246 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जबकि मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें  चालक मुकेश कुमार ग्राम बख्तियारपुर दादर वार्ड नंबर 9 थाना बख्तियारपुर जिला पटना जबकि दूसरा रोशन कुमार पिता विनोद दास ग्राम दादर बख्तियारपुर वार्ड नंबर 9 जिला पटना के बताए जाते हैं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के द्वारा बताया गया कि समकालीन अभियान के तहत रात्रि को 12:00 बजे के आसपास एक बोलेरो से 246 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट