भगवानपुर अंचल के साप्ताहिक परिमार्जन शिविर में कुल 54 मामले आए

संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)-- अंचल कार्यालय परिसर में अंचल अधिकारी अपर्णा कुमारी के नेतृत्व में जनता की सहूलियत के लिए परिमार्जन सुधारने के लिए साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया। जिसमें आवेदन के माध्यम से कुल 54 मामले आए। अंचलाधिकारी  ने बताया कि बीते सप्ताह परिमार्जन से संबंधित  कुल २१ मामले आए थे ,जिनमें से करीब 25% मामलों का निष्पादन कर दिया गया ,जबकि शेष मामले निष्पादन के लिए प्रक्रिया में है ,वही इस गुरुवार को पड़े कुल 54 आवेदनों के आलोक में निष्पादन हेतु संबंधित पंचायतों के राजस्व कर्मियों से तमाम प्रतिवेदनों की मांग की गई है। इस कदम को देखकर क्षेत्र के लोगों में अंचलाधिकारी के प्रति  स्नेह देखा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट