
दो पहिया वाहन चोरी के मामले में सदर अस्पताल प्रथम पायदान पर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 02, 2024
- 347 views
लगातार हो रही दो पहिया वाहन की चोरी कहीं अस्पताल कर्मियों की मिली भगत तो नहीं
अभी तक सदर अस्पताल से चोरी हुए वाहनों का पता लगाने में प्रशासन रहा असफल
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- सदर अस्पताल भभुआं दोपहिया वाहन चोरी के मामले में प्रथम पायदान पर, लगातार हो रही दो पहिया वाहन की चोरी कहीं अस्पताल कर्मियों की मिली भगत तो नहीं। जी हां हम बात कर रहे हैं सदर अस्पताल भभुआं की जहां से आए दिन दो पहिया वाहन चोरी की घटना सुनना आम बात हो गई है। और अभी तक में यहां से जो भी दो पहिया वाहन चोरी हुआ उसको बरामद करने में प्रशासन असफल रहा है। वर्तमान में एक ऐसे ही घटना सदर अस्पताल में इलाज कराने गए भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी रमेश बारी के साथ हुआ है। पीड़ित रामेश बारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार के शाम भभुआ सदर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गया और बाइक को अस्पताल परिसर के अंदर लगाकर लॉक कर दवा लेने के लिए गए हुए थे, दवा लेकर उस रात्रि अस्पताल में ही रह गए। सुबह में उठकर बाईक के पास पहुचकर देखा तो बाइक जगह से गायब है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मैं काफी खोजबीन किया लेकिन बाईक का कहीं आता पता नहीं मिला। पीड़ित द्वारा सदर थाना भभुआं में आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया गया। ऐसे देखा जाए तो सदर अस्पताल भभुआं से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना होते रहता है। अभी तक एक भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना प्रशासन द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया। लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखा जाए तो स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन पर सावालिया निशान खड़ा करता है,। कहीं मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अस्पताल कर्मी तो सम्मिलित नहीं।
रिपोर्टर