
ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए बांधकाम व ठेकेदार जिम्मेदार - सांसद बाल्या मामा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2024
- 689 views
भिवंडी। पिछले 15 दिनों से मुंबई नासिक हाईवे,भिवंडी - ठाणे,भिवंडी -कल्याण,भिवंडी- वाडा और मानकोली - अंजुरफाटा-चिंचोटी के साथ-साथ शहर के अंजुरफाटा -धामनकर नाका- वंजारपट्टी नाका रोड पर भीषण जाम लग रहा है। इस विकट समस्या से नागरिकों को छुटकारा व समाधान के लिए भिवंडी लोकसभा के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा लगातार दो दिनों से सड़क पर है। सांसद बाल्या मामा ने आरोप लगाया कि भिवंडी में लगातार ट्रैफिक जाम के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग और उनके अधिकार क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदार जिम्मेदार है।
गौरतलब हो भिवंडी में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मानकोली स्थित कार्यालय में मामा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में बाल्या मामा ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर सीधे आरोप लगाए। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के कार्यकारी अभियंता कल्याण छोरिया, उप अभियंता आर.ए.डोंगरे, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता तांबे, उप अभियंता दत्तू गीते,योगेश परदेशी, वरिष्ठ यातायात पुलिस निरीक्षक श्रीकांत सोंडे सहित खारेगांव से वडपा तक सड़क चौड़ीकरण का ठेका लेने वाली रचना कंस्ट्रक्शन और मेहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर