विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने प्रकरण में पति, ननंद के विरुद्ध मामला दर्ज पति गिरफ्तार

भिवंडी ।। कामधंदा न करते हुए व्यसनाधीन  हो कर जुगार  खेलता था और पत्नी को निरंतर मार पीट कर शोषण करता था आर्थिक तंगी के कारण  पत्नी को भूखे रहना पडता  था जिससे तंग आकर  पत्नी ने आत्महत्या कर ली ,इस आत्महत्य्या प्रकरण में मृतका पत्नी की मां द्वारा  की गई शिकायत पर  शांतीनगर पुलिस  स्टेशन ने पति व ननंद के विरोध में मामला दर्ज कर लिया है  और पति को गिरफ्तार कर लिया है । 

   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आजाद नगर शांतीनगर क्षेत्र में रहने वाली  रुक्सार का विवाह पूर्व  जून २०१७ में इसी क्षेत्र गायत्रीनगर के सलीम अन्वर अन्सारी  २२  के साथ  हुई थी परंतु विवाह होने के तीन महीने के बाद सलीम कोई कामधंदा नहीं करता था ।वह व्यसनाधीन होकर जुुुुगार खेलने का आदि हो गया  और पत्नी रुक्सार का दुर्लक्ष करने लगा था । और पत्नी को घर में भोजन  नहीं देने के कारण वह भूखी रहती थी  , पैटस काम करने की  सलाह  देने पर   रुक्सार को मार पीट करने लगता  , तथा १५ वर्षीय नंनद नाजिया ने भी अपनी भाभी को पत्नी रुक्सार को ननंद नहीं चाहिए तो इसे इसके मायके पहुंचा दो यह बोलते हुए उसे परेशान करने लगे उक्त प्रकार की परेशानियों से तंग आकर पत्नी रुक्सार ने अपने  पति के घर में ही  दुपट्टा की  साहायता से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

         उक्त प्रकरण में पुलिस ने शुरू में दुर्घटना की मृत्यु का  मामला दर्ज किया था  परंतु मृतका  रुक्सार  की मां  रेशमा नाजिम अहमद अन्सारी ने पुलिस स्टेशन में  पति व ननंद के  विरुद्ध  शिकायत करने पर  शातीनगर पुलिस ने  दोनों के  विरुद्ध  आत्महत्या प्रवृत्त करने प्रकरण का  मामला दर्ज कर लिया हैऔर पति सलीम को  गिरफ्तार कर लिया है । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट