
अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार वारंटी गिरफ्तार भेजे गए जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 05, 2024
- 259 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार एनबीडब्लू वारंटीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जानकारी के अनुसार फरार चल रहे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से नॉन बेलेबल वारंटीयो को जेल भेजा गया है गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी भभुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बिन्द, के पुत्र महेश सिंह, सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकराढ गांव निवासी बंशीधर सिंह का पुत्र मेवा सिंह जबकि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी सरदार राम का पुत्र विजय राम एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही निबिया गांव निवासी पप्पू पांडे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापनं हेतु भेजा गया।
रिपोर्टर