सड़क दुर्घटना में एक बालक सहित तीन जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 07, 2024
- 316 views
भिवंडी। सड़क दुर्घटना की दो घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। जिसमें एक महिला, एक नाबालिग बालक तथा एक पुरूष का समावेश है। जख्मी तीनों लोगों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में एक टेंपों व कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटाई कांबा रोड़ स्थित सुर्यशक्ति बिल्डिंग के रहने वाले राहुल अशोक वांबीरे ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि उनकी बहन कल्याणी विशाल गाडे व उनका लड़का श्लोक विशाल गाडे कल दोपहर तीन बजे के आसपास सुजुकी कंपनी की बर्गमैन स्कूटर से स्व.बाला साहेब ठाकरे उड्डान पुल से जा रही थी। इस दरमियान पीछे से आई एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी और भिवंडी एसटी स्टैंड की तरफ भाग निकला। इस दुर्घटना में महिला व लड़का गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। शहर पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना में जुनादुर्की के रहने वाले मयूर मधुकर वारघडे ने अपनी कार से जा रहे थे। कांबा गांव स्थित सेंट्रल बैंक के सामने टेंपों ड्राइवर प्रमोद रामकिसन पाल ने अपनी टेंपों की तेज रफ्तार पर कंट्रोल नहीं होने के कारण कार को रगड़ते हुए निकल गाई। जिसके कारण कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वही पर कार चला रहे मयूर वारघडे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ग्रामीण ने टेंपों ड्राइवर प्रमोद पाल को पकड़ कर निजामपुर पुलिस को सौंप दिया है।
रिपोर्टर