ईसरी गांव में पानी के सरकारी ट्यूबवेल को लेकर हुए मारपीट मामले में एक युवक को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमूर)-- जहां बीते शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इस  युवक के बारे में बताया जाता है कि युवक चंदौली जिला का रहने वाला मोहाजी गांव का बताया जाता है ,युवक का नाम बलिस्टर बिंद बताए जा रहा है जो कि बीते 19 जुलाई को ईसरी गांव के पानी के ट्यूबवेल को लेकर हुए मारपीट में रामगढ़ थाने में पीड़ित के द्वारा 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था ,जिन में से एक बलिस्टर बिंद  का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिसे मोहाजी गांव से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ हेतु रामगढ़ पुलिस थाने लाया गया, जिसके बाद आरोपी  को रामगढ़ पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में लेकर भभुआ भेज दिया गया ।खबर की संपूर्ण जानकारी रामगढ़ पुलिस द्वारा दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट