
68 वर्षीय महिला की चार चक्का गाड़ी की चपेट में आने से घटनास्थल ही हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 09, 2024
- 117 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के भगवानपुर प्रखंड के पहाड़ियां पंचायत अवसान गांव की एक 68 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। शव की पहचान कमला देवी पति वंश रोपण पाल ग्राम अवसान थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया। प्राप्त जानकारी हुआ कि महिला सुबह रिजर्व ई रिक्शा से पड़री पतलोइया गांव में बिजलिया बाबा की पूजा कर उसी ई रिक्शा ले वापस आने के दौरान औसान दैतारा बाबा के आगे गांव से पहले ई रिक्शा से उतरकर रास्ता को पार कर रही थी कि तभी अज्ञात तेज रफ्तार से एक चार चक्का गाड़ी भभुआ की तरफ से मुंडेश्वरी मंदिर जा रही थी ,जिस गाड़ी से धक्का लग गया और गाड़ी ने धक्का मारते हुए मुंडेश्वरी होते हुए फरार हो गया ।महिला को धक्का लगने के बाद रोड पर तड़पने लगी जहां तड़पते देख खेत में काम कर रहे लोगो ने दौड़कर रास्ते से हटा कर थाना को फोन किया । तों थाने से एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार ने घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम करा कर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इधर प्रशासन गाड़ी की खोज विन कर रही है ।
रिपोर्टर