दुर्गावती पहुंचे बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--- बिहार विधान परिषद के सभापति पद पर चौथी बार निर्विरोध जीत होने के बाद कैमुर में पहली बार पहुंचे सभापति अवधेश नारायण सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान अभिनंदन समारोह किया गया जिसमें पहुंचे रामगढ़ विधान सभा के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सिंह, मुखिया बब्बू सिंह, दीपक सिंह, डॉ उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभापति अवधेश नारायण सिंह का फूल माला मोमेंटो व अंगवस्त्र से स्वागत और सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा व संचालन महामंत्री विपिन कुमार केवट ने बड़े हीं बेबाक अंदाज में किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति ने बताया की मुझे चौथी बार निर्विरोध सभापति चुने जाने के बाद मैंने देखा की सबसे अधिक खुशी कैमुर के लोगों में देखी जा रही है। जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। कैमुर के लोगों ने जितना मुझे प्यार सम्मान दिया है मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं की मैं कैसे तारीफ़ करूं। हां इतना मैं कहूंगा की मैं कैमूर के लोगों के लिए दिन रात हमेशा खड़ा रहूंगा।

मौके पर अभिनंदन समारोह में भाजपा नेता दीनानाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख श्याम कुमार साह, मुखिया रामअवध यादव उमेश देव मूरत पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट