वैद ने किया अल्पवयीन युवती के साथ बलात्कार, युवती गर्भवती आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी ।। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कल्याण रोड नेहरूनगर नवी बस्ती स्थित रहने वाली पंद्रह वर्षीय युवती के साथ दांत की देशी औषध विक्री करने वाले वैद्य व अपने साथीदार की सहायता से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। निरंतर बलात्कार करने के कारण पीडित युवती चार से पांच महीने की गर्भवती हो गई। इस प्रकार का मामला प्रकाश में आने के बाद पीडित युवती के पिता ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर बलात्कारी नराधम के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है जिसकी शिकायत पर शहर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

        पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज गोस्वामी  ४२ नामक बलात्कार का आरोपी जो  भिवंडी मनपा के पुराने कार्यालय के सामने दांत की देशी औषध देने का व्यवसाय करता है।जहां रमजान महीने में एक दिन भिवंडी के नेहरूनगर शांतीनगर स्थित रहने वाली पीडित युवती दांत दर्द का उपचार कराने के लिए अपनी १३ वर्षीय बहन के साथ पंकज के पास आई थी। जिसका पंकज व इसका एप साथी दोनों ने अल्पवयीन होने का फायदा उठाते हुए  १५ वर्षीय युवती से जान पहचान बढाते हुए इसके साथ आरोपी पंकज व इसके साथी ने जबरदस्ती  बलात्कार किया।इसके बाद  पीडित युवती को धमकी देते हुए इसके साथ आरोपी खोणी गांव में व वज्रेश्वरी स्थित लेजाकर बार बार बलात्कार किया। इस प्रकार से  बलात्कार के बाद पीडित युवती चार से पांच महीने की गर्भवती हो गई।उक्त प्रकार का मामला प्रकाश में आते ही पीडित युवती के पिता ने शहर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर आरोपी पंकज गोस्वामी व उसके साथी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।इनकी शिकायत पर इस प्रकरण में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने भादंवि ३७६ , ३७६ ( ड ) सहित पोस्को धारा ४ , ६ , ८ , १० , १२ प्रमाणे मामला दर्ज कर शहर पुलिस ने बलात्कारी पंकज गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसे आज ठाणे सत्र न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र  फड कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट