किसानों ने भारतमाला परियोजना अंतर्गत पैसा वितरण शिविर का किया बहिष्कार

कैमूर- भभुआ प्रखंड के शिवपट्टी, दुमदुम, सारंगपुर, गोड़हन, घुजुआ, ढढनिया, बेतरी, कूड़ासन आदि मौजा के किसान सदर अनुमंडल पदाधिकारी एसडीएम भूमि सुधार उपसमाहर्ता जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंचलाधिकारी भभुआ के उपस्थिति में कैंप में शामिल हुए बैठक में भूमि अधिग्रहण की कोई स्पष्ट नीति नहीं होने के कारण एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को किसान विरोधी रुख के कारण उक्त मौजा के सैकड़ो किसानों ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पैसा वितरण शिविर का बहिष्कार किया।



कैंप में मोर्चा के अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय महासचिव पशुपतिनाथ सिंह उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, गोवर्धन माली, अब्दुल मजीद, प्रदीप कुमार सिंह, बनारसी बिंद, राजकुमार यादव, प्रोफेसर कमला सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, ईश्वर लोक सिंह, छोटू प्रजापति, दिनेश पाल आशुतोष सिंह, रामनाथ पासवान, राम जी सिंह यादव, रामलाल चौरसिया साहित सैकड़ो लोक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट