
भगवानपुर पुलिस ने एक मारुती से अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 13, 2024
- 45 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट
कैमुर- भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर थाना चौक से एक मारुती एक्सप्रेसो गाड़ी में 31लिटर 8पीएम अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपीयों राजु सोनी पिता छोटन सोनी,छोटु कुमार पिता शिवजी सोनी, कों भगवानपुर पुलिस प्रशिक्षु डी. एस. पी.अनुशील कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ अधिकारी आनंद कुमार अपनें पुलिस बल के साथ पकड़ा। पुलिस ने कानुनी कार्यवाही करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
रिपोर्टर