आखिरकार एक माँ ने क्यो अपनाया जुर्म का रास्ता

कल्याण : पति के द्वारा दूसरा विवाह किए जाने के बाद चार बच्चों को पालने व लड़के की 12 वी की फीस भरने के लिए माँ ने चोरी का रास्ता अपना लिया लेकिन वह कल्याण रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ गई । 

औरंगाबाद की रहने वाली रानी भोसले को तीन बेटे और एक बेटी है। कुछ साल पहले रानी के पति ने उसे तलाक दे दिया था और दूसरी शादी कर ली थी उसके बाद, रानी अकेली पड़ गयी वह इस दुविधा में थी कि वह अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगी और उनकी देखभाल कैसे करेगी। अंततः उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। इस बीच रानी बीमार पड़ गयी उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे वह विट्ठलवाड़ी परिसर में रहने वाले अपने भाई के पास उपचार के लिए आ गयी वह 10 अगस्त को दवा लेने के लिए मुंबई के ग्रैंड रोड गईं। इसी बीच 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे ने फोन कर कहा कि अगर वह कॉलेज में फीस नहीं भरेगा तो उसे कॉलेज से निकाल दिया जायेगा । 

यह सुनकर रानी पैसों को लेकर चिंतन करते हुऐ कल्याण पहुच गयी तभी उसके दिमाग मे बड़ी चोरी का ख्याल आया और उसने कल्याण-शहाड स्टेशन के बीच गर्दी का फायदा उठाकर एक महिला के गले से सोने का चैन चुरा लिया । महिला ने कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करा दिया, जिसके आधार पर पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांदे के मार्गदर्शन में पुलिस ने जांच शुरू की और स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो एक महिला चेहरे पर दुपट्टा बांधे हुई दिखलाई दी । इस महिला पर पुलिस को शक हुआ । यह महिला विट्ठालवाड़ी स्टेशन पर उतरती हुई दिखी, फिर क्या था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रानी के निवासी का पता लगाया और पुलिस अधिकारी लक्ष्मण कुटे की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार होने के बाद रानी ने चुराए गए आभूषण पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि रानी पर छह से सात मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट