स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 16, 2024
- 103 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर)- 15 अगस्त 2024 देश के 78 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कुदरा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा, थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत समाज सेवक व सम्मानित जनता रहें उपस्थित। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि हमारे देश में भौगोलिक, सांस्कृतिक और भाषाई विविधता है, जो की एक अनमोल धरोहर है, यही हमारे देश की एकता का रहस्य है। हम सभी को इस एकता और भाईचारे को न सिर्फ बनाए रखना होगा, बल्कि और मजबूत करना होगा ताकि हम सभी मिलकर देश को विकसित एवं समृद्ध बना सकें। हमारा देश 1947 से पहले अंग्रेजों के गुलाम था,जिस गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिये मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह के साथ ही लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया। प्रशासनिक अधिकारी व कर्मियों के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि समाजसेवक व अन्य गणमान्यों के द्वारा देश की शान तिरंगे को सलामी देने के उपरांत राष्ट्रीय गान जन गण मन बहुत ही शालीनता के साथ गाया गया।
रिपोर्टर