
प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ने फहराया तिरंगा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 16, 2024
- 54 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)- रामपुर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख घुरा सिंह यादव साक्षरता कार्यालय में वीडियो दृष्टि पाठक सह बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार बेलाॅव थाने में थाना अध्यक्ष अनीष कुमार ने ध्वजारोहण का झंडा को सलामी दी वही खरेंदा पंचायत में पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने झंडा फहराया प्रखंड प्रमुख ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम लोग अपने वीर सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि तब दे पाएंगे जब उनके पद चिन्ह पर चलने के काम करेंगे इसके साथ ही सभी वीर सपूतों को याद किया गया
रिपोर्टर