
भाजपा विधायक महेश चौघुले के निधि से कंक्रीटकरण सड़क व पानी की नई लाइन का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2024
- 557 views
भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चौघुले की निधि से तमाम विकास कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में आज अंजूर फाटा इलाके में सीमेंट कंक्रीट सड़क व पानी की नई पाइप पाइन का उद्धाटन विधायक चौघुले के शुभ हाथों से किया गया। बतादें कि स्थानीय निवासियों ने विधायक महेश चौघुले से सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने की मांग थी। तदुपरांत अंजूफाट स्थित नवकार रेसीडेंसी से लेकर महावीर ड्रीमलैड,मधुवन,मिलान अपार्टमेंट, गुलमोहर अपार्टमेंट,ओमनिवास,गीता अपार्टमेंट होते हुए राॅयल अपार्टमेंट अंजूर फाटा तक सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाने के लिए विधायक चौघुले ने 50 लाख की निधि उपलब्ध करवाई है। इसके साथ साथ 7 लाख की निधि से इसी परिसर में नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू है। आज विधायक महेश चौघुले ने दोनों कार्यों का शुभारंभ करते हुए इसका उद्घाटन किया है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी, हनुमान चौधरी, समाजसेवक व उद्योग पति नारायण चौधरी,भाजपा युवा नेता राजू चौघुले,मनोज पाटिल,राजेश परिहार,चेतन मस्तान,सत्यशीला जाधव सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय सामाजिक पदाधिकारी व नागरिक मौजूद थे।
रिपोर्टर