
आरक्षण पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को सामाजिक संगठनों ने बताया उचित,कहा हम वंचितों के साथ हैं
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 23, 2024
- 116 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर - जिला मुख्यालय भभुआं नगर स्थित एक निजी होटल में मीडिया के समक्ष साक्षात्कार के दौरान सामाजिक संगठनों के अधिकारियों ने आरक्षण के मुद्दे पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को बताया जायज, कहां हम वंचितों के साथ हैं।राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह स्वतंत्र कलमकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी ने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण किसी भी जाति को नहीं मिलना चाहिए। क्योंकि इससे जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा, जातिगत बैमनस्यता फैल रहा है, साथ ही योग्यता का गला घोटना समाज व देश हित में नहीं है। हां किसी भी जाति का हो अगर कोई गरीब है तो उसको सरकार द्वारा संरक्षण प्रदान की जानी चाहिए जिससे कि उसके आने वाले पीढ़ी गरीबी के दलदल में न फंसे। जहां तक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आरक्षण क्रीमी लेयर (आर्थिक व सामाजिक रूप से संपन्न) को वंचित कर, वंचितों को प्रदान करने का निर्देश है, हम उसका स्वागत करते हैं।बिहार के नेता विकास की बाते भूलकर जाती-पाती को लड़ाने मे मस्त है, वैसे नेताओ से लोगों को दुरी बनाने की जरूरत है।राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा ने कहा कि कुछ लोग है जो वर्षो से आरक्षण की मलाई खा रहे है परंतु जब भी कोई राजनैतिक पार्टी उसपर बात करती है तो वे लोग उसके खिलाफ सड़कों पर उतर जाते है, परंतु उनको य़ह पता होना चाहिए कि जिस दिन सवर्ण समाज उन वंचित लोगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा उस दिन पुरे भारत का नक्शा बदल जाएगा। वही परशुराम सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा की आरक्षण जाति आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए, जिससे देश के सभी वर्ग के गरीब शोषित आगे बढ़ सके। जो भी राजनीतिक पार्टी आरक्षण का समर्थन करेगी उसका हमारा संगठन विरोध करेगा, हम वंचितों के साथ हैं। वही परशुराम सेना प्रदेश सचिव अभय पाण्डेय ने कहा की देश को आजाद हुए 77 साल हो गये, तभी से जाति के आधार पर आरक्षण मिलते आ रहा है फिर भी आरक्षण लेने की होड़ बहुत ही शर्मनाक है। राजनीतिक दल के नेताओ के द्वारा प्रदेश व देश के विकास की बाते छोड़कर समाज को तोड़ने की राजनीती किया जा रहा है। कुछ राजनीतिक दल आरक्षण की बातों को गलत ढंग से प्रस्तुत करके जनता को विकास के मद्दे से भटकाकर अपने राजनीतिक फायदा के लिए समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है। ऐसे नेताओ का हमारा समाज और संगठन घोर निदां करता है। बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहें।
रिपोर्टर